Viral Video: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को स्कूल से ढेर सारा काम मिलता है. छोटे बच्चे अक्सर स्कूल के काम को पूरा नहीं कर पाते. टीचर्स को पता होता है कि बच्चा इतना काम नहीं कर पाएंगा फिर भी ढेर सारा काम दिया जाता है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक बच्ची की मम्मी कह रही है. बच्चे की मम्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बच्ची की मम्मी ने सोशल मीडिया पर स्कूल के टीचरों से गुहार लगाई है कि बच्चों को इतना काम न दिया करें.
Eminent Woke नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसमें बच्चे की मम्मी स्कूल के शिक्षकों पर बम फोड़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Education system is doing this to parents ❌ pic.twitter.com/0UthwtwHyN
— Eminent Woke (@WokePandemic) June 30, 2024
बच्चे की मां वीडियो में हंसते हुए कहती है, "सब टीचर्स को पता होता कि होमवर्क और काम वह दे रहे हैं वह बच्चा नहीं कर पाएगा. बच्चे के मां-बाप करेंगे. टीचर्स जान बूझकर प्रोजेक्ट वर्क दे देते हैं ताकि बच्चों के मां बाप छुट्टी न मना पाएं. हम बच्चों का काम कर रहे हैं बच्चे खेल रहे हैं. हाथ जोड़कर सभी टीचर्स से विनती है कि उतना ही होमवर्क दें जो बच्चे खुद कर पाएं."
इस वीडियो पर एक कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं शिक्षा मंत्री होता तो कक्षा 8 तक के बच्चों को होमवर्क नहीं देता. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क का कोई मतलब नहीं होता फिर भी स्कूल वाले बच्चों को काम देते हैं.
इस वीडियो पर ज्यादातर कमेंट महिलाओं के आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है मम्मियों ने सच मुच स्कूल टीचर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधिकतर महिलाएं वीडियो में बोल रही महिला का समर्थन करती नजर आ रही हैं.