menu-icon
India Daily

जिसका डर था वहीं हुआ, घातक बना AI...शॉक्ड में कंपनी, Video देख कर तुरंत हो जाएं सावधान

एरबाई नामक एक छोटे रोबोट ने कथित तौर पर चीन के शंघाई में एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम से 12 बड़े रोबोटों का किडनैप कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई हो गई है. शुरुआत में कुछ लोगों ने इस वीडियो को फर्जी बताया लेकिन बाद में दोनों कंपनियों ने शंघाई और हांग्जो निर्माता ने इस घटना की पुष्टि की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Erbai kidnapped 12 larger robots
Courtesy: Twitter

लोगों द्वारा लोगों की खबर तो आपने सुनी होगी लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसने इस मामले में इंसानो को भी पीछे छोड़ दिया है. वायरल खबरों की माने तो एरबाई नामक एक छोटे रोबोट ने कथित तौर पर चीन के शंघाई में एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम से 12 बड़े रोबोटों का किडनैप कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई हो गई है.

इस तस्वीर में आप देखेंगे कि कैसे एरबाई, हांग्जो के एक निर्माता द्वारा निर्मित एक एआई-संचालित रचना यानि रोबोट से बात करता है और फिर वहां रखे सभी बड़े रोबोट को काम छोड़ने और साथ चलने के लिए मनाता है. एरबाई  नामक एक छोटा रोबोट शंघाई रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम में अपने से बड़े आकार वाले रोबोटों के साथ यह बातचीत करते दिखाई देता है और उसे बाहर लेकर चला जाता है.

12 बड़े रोबोटों का किडनैप

शुरुआत में कुछ लोगों ने इस वीडियो को फर्जी बताया लेकिन बाद में दोनों कंपनियों ने शंघाई और हांग्जो निर्माता ने इस घटना की पुष्टि की. यह बताया गया कि एरबाई किसी तरह बड़े तरह बड़े रोबोटों के ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुंच बनाने में सफल रहा, जिससे उनके कार्यों को नियंत्रित करने में मदद मिली.

वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट के अनुसार, हांग्जो कंपनी ने पुष्टि की है कि यह उनका रोबोट था और यह एक परीक्षण था.हांग्जो कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, इरबाई ने बड़े रोबोटों के ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा खामियों का फायदा उठाया, जिससे वह उन पर नियंत्रण करने में सक्षम हो गया.शंघाई की कंपनी ने कहा कि यद्यपि इस प्रकार का स्वायत्त व्यवहार लगभग अभूतपूर्व है, तथापि इस घटना ने एआई कमजोरियों के बारे में गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं.