menu-icon
India Daily

'मेरे बॉस ने मेरी बीवी को ही सेड्यूस कर लिया था और मेरा तलाक हो गया...', Amazon के पूर्व अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

अमेजन के रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट ने सोशल मीडिया लिंक्डइन पर एक बड़ा खुलासा किया है. इवांस ने कहा कि जिस स्टार्टअप कंपनी में वे काम कर रहे थे, उसके सीईओ ने ही उनकी पत्नी को बहकाया, जिसके कारण उन दोनों का तलाक हो गया, हालांकि इवांस ने सीईओ का नाम नहीं बताया लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि इवांस के अमेजन में लंबे समय तक रहने के कारण यह जेफ बेजोस हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ethan evans
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर अमेजन के रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने दावा किया है कि जिस स्टार्टअप कंपनी में काम कर रहे थे, उसके सीईओ ने ही उनकी पत्नी को बहकाया, जिसके कारण उन दोनों का तलाक हो गया.अमेरिका के सिएटल में रहने वाले एथन इवांस ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करके यह सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं अनैतिक लोगों और इन सांपों के बिलों से निपटने के बारे में आप सभी के साथ अपना अनुभव और सलाह साझा करना चाहता हूं.

इवांस ने amazon में 15 साल से ज्यादा समय बिताया. उन्होंने एक वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में शुरुआत की और अंतत: 2019 में प्राइम गेमिंग के उपाध्यक्ष बन गए. वे सितंबर 2020 में amazon से सेवानिवृत हुए और बाद में करियर ग्रोथ समाधानों पर केंद्रित एक न्यूजलेटर लांच किया.

'मेरे बॉस ने मेरी बीवी को ही सेड्यूस कर...'

अपने लिंक्डइन पोस्ट में इवांस ने कहा, 'एक सीईओ जिसके लिए मैंने काम किया, उसने मुझसे बदला लेने के लिए मेरी पत्नी को बहकाया. वह जीत गया और मेरा तलाक हो गया और मैंने कंपनी छोड़ दी. इवांस ने अपने लेवल अप न्यूजलेटर के लिए एक विस्तृत पोस्ट में दावे को विस्तार से बताया'.

'मेरा तलाक हो गया..'

उन्होंने लिखा, 'मैं जिस स्टार्टअप के लिए काम करता था, उसके सीईओ ने मेरे ऑफिस में मेरे विरोध का बदला लेने के लिए मेरी पत्नी को बहकाया, जिसके कारण मेरा तलाक हो गया. उन्होंने इस घटना को अपने करियर के दौरान हेरफेर और अनैतिक नेतृत्व का सबसे खराब उदाहरण बताया'.

Amazon के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा

हालांकि इवांस ने सीईओ का नाम नहीं बताया लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि इवांस के अमेजन में लंबे समय तक रहने के कारण यह जेफ बेजोस हो सकते हैं. इवांस ने स्पष्ट किया कि सीईओ अमेजन से नहीं बल्कि एक स्टार्टअप से थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह घटना 19 साल पहले हुई थी जब वे लाइटनिंग कास्ट में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष थे.

'हमारे बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा...'

सोशल मीडिया लिंक्डइन पर एक टिप्पणी में उन्होंने लिखा, 'एक निजी सलाहकार के रूप में मैं यह स्वीकार करना चाहता हूं कि इस सीईओ मे जो किया उससे हमारा संबंध नहीं टूटता अगर मेरी पत्नी उसके प्रस्ताव के लिए तैयार नहीं होती लेकिन इससे एक बात साफ है कि हमारे बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था जिसका फायदा उसने सीईओ ने उठाया.