Holi 2025

Watch: इस शख्स को मेट्रो में आ रही थी नींद, झूला डाल कर लगा खर्राटा लेने, देखें Viral Video

Viral Video : वैसे तो दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सामने आते रहते हैं जहां लोग यात्रा के दौरान कई तरह की उट पटांग हरकत करते हैं. जो चर्चा का विषय बनी रहती है. इसी बीच एक वीडियो मेट्रो का ही वायरल हो रहा है.

Viral Video : वैसे तो दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सामने आते रहते हैं जहां लोग यात्रा के दौरान कई तरह की उट पटांग हरकत करते हैं जो चर्चा का विषय बनी रहती है. इसी बीच एक वीडियो मेट्रो का ही वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स झूला जाल के सोता हुआ नजर आ रहा है. सबसे गौर करने वाली है कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी का है.

न्यूयॉर्क मेट्रो का है ये वीडियो

इस दुनिया में हर तरह के लोग मौजूद है. कहीं पर कुछ भी करने लगते हैं. इसी तरह की घटना न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रो से सामने आ रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मेट्रो में यात्रा कर रहे हैं. जब उसको वहां बैठने की जगह नहीं मिलती है तो एक शख्स इतना थका हुआ होता है कि वो मेट्रो में ही झूला हैंगिंग झूला डाल कर सो जाता है. वो शख्स इतने आराम से सोता हुआ नजर आता है कि जैसे वो घोड़े बेचकर सो रहा है.

यूजर बोले- शख्स घोड़ा बेचकर सोया है

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर वीडियो को @newyork_only नाम के यूजर आई से पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर मजेदार अंदाज से कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये चचा इस अंदाज में सोए हैं कि जैसे वो किसी बीच पर सोए हुए हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस शख्स को सोना सबसे ज्यादा जरूरी है. उसको किसी और चीज की कोई चिंता नही है.

इसे भी पढे़ं-  हैदराबाद में इंटरव्यू के लिए पहुंची हजारों की भीड़, प्रशासन और छात्रों का चकराया माथा, देखें वायरल Video