menu-icon
India Daily

स्कूबा डाइविंग कर रहा था शख्स, तभी दिखी व्हेल, फिर जो हुआ...

Viral Video: पानी के नीचे जाकर समुद्री जीवों से बात करने का एक अलग ही एहसास होता है. बात करने से तात्पर्य है समुद्री जीवों से मिलना. कुछ ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एक शख्स समुद्र के नीचे सैर के लिए गए थे. स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहा था तभी उसकी मुलाकात बड़ी व्हेल से हो जाती है. इस पूरे घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video:  समुद्र में गोते लगाने का अलग ही मजा होता है. लेकिन कभी-कभी मजा सजा बन जाती है. बहुत से लोग समुद्र में स्कूबा डाइविंग करने जाते हैं. स्कूबा डाइविंग का अपना अलग ही मजा होता है. लेकिन इसमें जान का खतरा भी बना रहता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर रहा तभी उसके सामने बड़ी बड़ी व्हेल मछली आ गई.

ये पूरा मामला थाईलैंड का है. यहां एक एक स्कूबा गोताखोर और व्हेल शार्क के साथ मुठभेड़ हो जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

आप भी देंखे वीडियो

व्हेल शार्क अपने विशाल आकार और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में शख्स ने व्हेल के साथ बातचीत करने की कोशिश की. शख्स और व्हेल एक दूसरे के करीब कई मिनट तक थे. व्हेल मछली को एहसास ही नहीं हुआ की उसके बगल में इंसान है.


इसके बाद स्कूबा गोताखोर ने व्हेल मछली को धक्का दिया तब जाकर मछली को समझ में आया कि वह किसी इंसान के साथ है. शख्स को डर था कि कहीं व्हेल उसके उपकरण को नुकसान न पहुंचा दे. इसलिए उसने व्हेल मछली को धक्का दिया.

सच में इंसान और मछली के बीच कैमरे में कैद हुआ ये दृश्य मनमोह लेने वाला है. इस तरह के दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता है.इस वीडियो को वायरल हॉग यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स और स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र के नीचे गए शख्स के बीच किस तरह से एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं.