menu-icon
India Daily

96 साल के बुजुर्ग के साथ खेलती दिखी बच्ची, दादा-परपोती का ये क्यूट वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा

एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 96 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी परपोती के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. इस मनमोहक वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में आंसू ला दिए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
96 year old grandfather plays
Courtesy: X

 Viral video: दादा और पोती के बीच का बंधन तो हर रिश्ते से ऊपर होता है. इसी की तस्दीक करता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 96 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी परपोती के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.

इस मनमोहक वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में आंसू ला दिए हैं. नव्या पटेल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में पीढ़ियों के बीच एक अटूट बंधन की खूबसूरती को दर्शाया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है

दादा और परपोती में दिखा अनोखा बंधन 

वीडियो में, बुजुर्ग व्यक्ति बच्ची नव्या के साथ बैठा है और दोनों उसके खिलौनों के साथ खेलकर मस्ती कर रहे हैं. हर मुस्कान के साथ उसकी आंखें चमक साफ दिखाई पड़ती हैं. ये वीडियो साबित करता है कि प्यार और हंसी की कोई उम्र नहीं होती.

वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'सच्चा रिश्ता कोई उम्र नहीं जानता: नव्या अपने परदादा के साथ, जो 96 साल के युवा हैं और अभी भी खुशियां फैला रहे हैं.'

लोगों के कमेंट्स ने जीता दिल 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी हार्दिक प्रतिक्रियाएं और व्यक्तिगत यादें शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'एक बढ़ती उम्र का बच्चा और दूसरा घटती उम्र का बच्चा। यह शुद्ध है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'यह आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो है.' एक अन्य यूजर ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि पैसे से ज्यादा ब्याज को प्यार किया जाता है। पोते-पोतियां वही ब्याज हैं जिन्हें दादा-दादी संजोते हैं."

एक और यूजर ने अपने बचपन की यादों को याद करते हुए कहा, 'जब मेरे दादाजी आसपास थे, तब मैं इसी तरह खेला करता था. इसे देखकर मुझे एहसास हुआ कि मुझे उन पलों की कितनी याद आती है। काश मैंने और यादें बनाई होती.'

इंटरनेट पर आंधी की तेजी से वायरल हुई रील 

आपको बता दें इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं ढाई हजार लोगों ने कमेंट्स किए हैं.