menu-icon
India Daily

90 साल की नानी ने पहली बार खाया पिज्जा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्मिला लवेकर और मिथिलेश पाटनकर ने हाल ही में अपनी 90 वर्षीय नानी का जन्मदिन मनाया. पार्टी का मुख्य आकर्षण इतालवी और जापानी खानों की श्रृंखला थी, जिसे 90 वर्षीय दादी ने पहले कभी नहीं चखा था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
pizza
Courtesy: canva

Grandmother ate pizza first time: आज के समय में फास्ट फूड कल्चर बन गया है. पिज्जा और बर्गर जैसे रोज के स्नैक्स का हिस्सा बन गया है. शायद कोई ही ऐसा होगा जिसने पिज्जा का स्वाद नहीं लिया होगा. इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्मिला लवेकर का एक वीडियो वायरल है. 

वीडियो में 90 वर्षीय एक बुजुर्ग के पहली बार पिज्जा खाने के बाद का रिएक्शन कैप्चर किया गया. वीडियो में एक बुजुर्ग पहली बार पिज्जा, बर्गर और कई विदेशी डिश खाते हुए नजर आ रही हैं. उनकी मासूमियत और अनुभव की खुशी ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.

90 साल की नानी को पिज्जा पसंद नहीं आया

पिज्जा खाने पर आजी की प्रतिक्रिया बर्गर खाने पर उनकी खुशी की तुलना में बहुत ही फीकी थी. पिज्जा खाने से पहले दादी ने बर्गर चखा, जो उन्हें तुरंत पसंद आ गया. लेकिन पिज्जा का स्वाद आजी को कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद एक-एक कर आजी ने सभी व्यंजनों का स्वाद लिया.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्मिला लवेकर और मिथिलेश पाटनकर ने 90 वर्षीय दादी का जन्मदिन मनाया

दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्मिला लवेकर और मिथिलेश पाटनकर ने हाल ही में अपनी 90 वर्षीय दादी का जन्मदिन मनाया. पार्टी का मुख्य आकर्षण इतालवी और जापानी खानों की एक श्रृंखला थी, जिसे 90 वर्षीय दादी ने पहले कभी नहीं चखा था. उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपनी पसंद के व्यंजन को पसंद करें या पसंद न करें.