menu-icon
India Daily

स्कूल में पढ़ते हैं 8 जुड़वा बच्चे, हू-ब-हू मिलती हैं शक्लें, पहचानने में हांफ जाते हैं टीचर!

Twins In School: मिजोरम के एक सरकारी मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में एक लेडी टीचर हैरान रह गई जब उन्होंने उसी शक्ल का बच्चा फिर से किताब लेकर सामने खड़ा हुआ देखा था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Twins In Mizoram School
Courtesy: Social Media

Twins In Mizoram School: आज के समय में जुड़वा बच्चे का जन्म सामान्‍य बात है. भारत देश और दुनिया में बहुत सारे बच्चे जुड़वा पैदा होते हैं. लेकिन मिजोरम की एक टीचर के साथ अजीबोगरीब घटना हुई.

दरअसल, मिजोरम के एक सरकारी मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में एक लेडी टीचर हैरान रह गई जब उन्होंने उसी शक्ल का बच्चा फिर से किताब लेकर सामने खड़ा हुआ देखा था जिसकी पहले उन्होंने किताब चेक की थी. जब कॉपी देखी तब पता लगा कि उन्होंने बच्चों का होमवर्क चेक नहीं किया था. कंफर्म करने के लिए टीचर ने पहले वाले बच्चे को देखा तो वह बच्चा खड़े होकर मुस्कुरा रहा था.

स्कूल में पढ़ते हैं 8 जोड़े जुड़वा

बता दें, यह स्कूल की पहली टीचर नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ था. इसके पहले भी कई शिक्षक यह देख हैरान रह गए थे. इस मामले के पता लगाने पर हेडमास्टर एच लालवेंटलुआंगा को मालूम हुआ कि स्कूल में 8 जोड़े जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं. 

हेडमास्टर ने दी जानकारी

हेडमास्टर एच लालवेंटलुआंगा ने बताया कि वह खुद जुड़वा बच्चों के पिता हैं. दोनों बच्चों का इसी स्कूल में दाखिला हुआ है. हेडमास्टर ने 8 जोड़े जुड़वा बच्चों के बारे में बात करते हुए बताया कि इन बच्चों का दाखिला किसी बात को नजर में रखते हुए नहीं हुआ था बल्कि इत्तेफाक से सभी बच्चों का दाखिला स्कूल में हुआ था. 

"ईश्वर का है आशीर्वाद'

हेडमास्टर के इस मामले को लेकर हेडमास्टर धन्यवाद करते हैं और कहते हैं कि स्कूल में ऐसे बच्चों का होना ईश्वर का आशीर्वाद जैसा है. स्कूल इन बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह देखते हैं. वह इस बात से बेहद खुश हैं कि इस तरह के बच्चे उनके स्कूल में पढ़ते हैं.