66-Year-Old Woman Gives Birth To Child: जर्मनी की 66 साल की अलेक्जेंड्रा हिल्डेब्रांड्ट ने बिना ने अपने 10वें बच्चे को जन्म दिया है. महिला ने बिना किसी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से यह बच्चा पैदा किया है. यह खबर सभी लोग हैरान हैं. बीत हफ्ते अलेक्जेंड्रा ने सी-सेक्शन से बेटे फिलिप को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, मां और बच्चा होने पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जन्म के वक्त फिलिप का वजन 7 पाउंड 13 औंस था.
अलेक्जेंड्रा ने जानकारी दी कि उन्होंने यह बच्चा बिना IVF और फर्टिलिटी मेडिसिन का सहारा लिए बच्चा पैदा किया है. उनकी उम्र के हिसाब से गर्भधारण एक असाधारण घटना मानी जा रही है. अलेक्जेंड्रा अब 10 बच्चे की मां हैं. उनके सबसे छोटी बच्चे की उम्र 2 साल है और सबसे बड़े बेटे की उम्र 46 साल है.
क्लिनिक फॉर ऑब्स्टेट्रिक मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर वोल्फगैंग हेनरिच ने अलेक्जेंड्रा की डिलीवरी करवाई थी. डॉक्टर ने इस केस को खास और दुर्लभ बताया है. डॉक्टरों के अनुसार, इस उम्र में सी-सेक्शन डिलीवरी करना आसान नहीं था लेकिन अलेक्जेंड्रा की शारीरिक स्थिति और मानसिक ताकत के कारण डिलीवरी आराम से हो गई.
अलेक्जेंड्रा ने बताया कि 66 साल में गर्भधारण के पीछे उनकी लाइफस्टाइल का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि वह बहुत हेल्दी खाना खाती हैं. हर दिन 1 घंटे स्विमिंग करती हैं. साथ में 2 घंटे दौड़ लगाती हैं. अलेक्जेंड्रा धूम्रपान और शराब को हाथ तक नहीं लगाती हैं. उन्होंने कभी भी Contraceptives का इस्तेमाल नहीं किया.
वैज्ञानिकों के अनुसार, 30 की उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी तेजी से घटने लगती है. 45-55 की उम्र में मेनोपॉज हो जाता है. ऐसे में गर्भधारण लगभग असंभव हो जाता है. लेकिन अलेक्जेंड्रा का मामला इस धारणा को चुनौती दे रहा है.