Imran Khan: मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक बम विस्फोट हुआ. धमाके में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट इमरान खान को 10 साल जेल की सजा सुनाए जाने के कुछ घंटों बाद पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान हुआ.
पीटीआई के बलूचिस्तान के प्रांतीय महासचिव सालार खान काकर ने पीटीआई के एक्स अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "तहरीक-ए-इंसाफ के तीन कार्यकर्ता शहीद हो गए और 7 घायल हो गए."
हालांकि, सिबी में जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने पाकिस्तान के डॉन अखबार को बताया कि विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया और अधिकारियों ने कहा कि उनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जिस वक्त बलूचिस्तान के सिबी इलाके में बम विस्फोट हुआ, वह कैमरे में कैद हो गया.
🚨🇵🇰 BOMB BLAST IN IMRAN KHAN PARTY RALLY
— GeoPolitics (@GeoPolitics52) January 30, 2024
A bomb blast in Pakistan Former PM Imran Khan election rally in Quetta...
Reports of injured & still no casualty...
Earlier today Court sentenced Imran Khan 10 years prison alon with former FM Shah Mehmood Qureshi...#Gaza #Hamas… pic.twitter.com/Vp9v0AZA2C
पीटीआई नेता सालार खान काकर ने कहा कि यह विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली में हुआ. उन्होंने कहा कि हम इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के बजाय आतंकवादियों को दबाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
विस्फोट आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले हुआ. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा कि उसने घटना का संज्ञान लिया है और बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी है.