menu-icon
India Daily

मौत के मुहाने पर फंसे 30 सैलानी, रायगढ़ किले में पानी के तूफान ने मचाई तबाही; Video देख गारंटीड डर जाएंगे आप

Viral Video: बारिश के मौसम में देश के अलग-अलग कोने से डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक वीडियो महाराष्ट्र के रायगढ़ किले से भी सामने आ रहा है. किले की सैर करने गए 30 पर्यटक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. किले के अंदर फंसे सैलानियों को चीरते हुए बाढ़ का गंदा पानी किले में प्रवेश कर गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी डर जाएंगे. सैलानियों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: मानसूनी बारिश के आते ही जगह-जगह पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. इस मौसम में पहाड़ी इलाकों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं या किसी पुराने किले का भ्रमण करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह खबर पढ़ लेना चाहिए. दरअसल, महाराष्ट्र के रायगढ़ किले की सैर करने गए 30 सैलानी फंस गए थे. किले में पानी की ऐसी धार आई कि उन्हें मदद की गुहार लगानी पड़ी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो गारंटीड आप डर जाएंगे. हालांकि, किसी भी प्रकार की कोई हताहत भरी खबर नहीं आई है. फंसे हुए पर्यटकों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

वायरल हो रहा डरावना वीडियो

एक सैलानी किले में पानी के बवंडर को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो में दिख रहा है कि किले की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर खड़े लोग फिसलन भरे पत्थर को पकड़ते और धातु के डिवाइडर को थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. कीचड़ भरा बाढ़ का पानी सभी को चीरता हुआ भाग रहा है.

पर्यटकों के लिए बंद किया गया किला

खराब मौसम को देखते हुए 8 जुलाई से  रायगढ़ किले को पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.  किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. किले के अंदर कोई आ न पाए इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.  

रायगढ़ कलेक्टर और डीएम किशन एन. जावले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- "भारी बारिश के कारण रायगढ़ किला 8 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. रायगढ़ किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्गों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और पुलिस की व्यवस्था की गई है.

फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए रोपवे का लिया जा रहा सहारा 

अधिकारियों की कड़ी निगरानी में रोपवे के जरिए फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है.