Viral Video: मानसूनी बारिश के आते ही जगह-जगह पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. इस मौसम में पहाड़ी इलाकों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं या किसी पुराने किले का भ्रमण करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह खबर पढ़ लेना चाहिए. दरअसल, महाराष्ट्र के रायगढ़ किले की सैर करने गए 30 सैलानी फंस गए थे. किले में पानी की ऐसी धार आई कि उन्हें मदद की गुहार लगानी पड़ी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो गारंटीड आप डर जाएंगे. हालांकि, किसी भी प्रकार की कोई हताहत भरी खबर नहीं आई है. फंसे हुए पर्यटकों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
एक सैलानी किले में पानी के बवंडर को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो में दिख रहा है कि किले की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर खड़े लोग फिसलन भरे पत्थर को पकड़ते और धातु के डिवाइडर को थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. कीचड़ भरा बाढ़ का पानी सभी को चीरता हुआ भाग रहा है.
A horrific video from Raigad fort wherein more than 30 people were stranded...heavy rainfall causes intense water stream. Rescue ops ensure people are saved ...no casualties as yet#MumbaiRains pic.twitter.com/E2MPSu4xJ7
— Gaurav Srivastav (@gauravnewsman) July 8, 2024
खराब मौसम को देखते हुए 8 जुलाई से रायगढ़ किले को पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. किले के अंदर कोई आ न पाए इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
रायगड जिल्ह्यातील सुरू असलेल्या अतिवृष्टीमुळे आज दि. ८ जुलै पासून रायगड किल्ला पर्यटक यांच्याकरिता बंद करण्यात आलेला आहे.
— Raigad District Collector (@CollectorRaigad) July 8, 2024
रायगड किल्ल्यावर पायी जाणारा चित्त दरवाजा व नाणे दरवाजा मार्ग बॅरीकेटिंग करून बंद करण्यात आला असून पोलीस बंदोबस्त नेमण्यात आला आहे . pic.twitter.com/bcUdvGs0aM
रायगढ़ कलेक्टर और डीएम किशन एन. जावले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- "भारी बारिश के कारण रायगढ़ किला 8 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. रायगढ़ किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्गों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और पुलिस की व्यवस्था की गई है.
अधिकारियों की कड़ी निगरानी में रोपवे के जरिए फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है.