धाराशिव कॉलेज में भाषण देते वक्त 20 साल की छात्रा की मौत, हंसी खुशी का पल बदला मातम में; वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में वरषा हंसती और लोगों से बात करती दिख रही है, कुछ पलों बाद वह बेहोश होकर गिर जाती है. देखें वायरल वीडियो...

Dharashiv College Student Dies: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक कॉलेज में एक 20 साल की छात्रा की भाषण देते वक्त मौत हो गई. यह घटना आरजी शिंदे कॉलेज, परांडा में हुई. छात्रा का नाम वर्षा खरात था, जो अपने कॉलेज के फेयरवेल समारोह में खुशी-खुशी भाषण दे रही थी, जब अचानक यह दुखद हादसा हो गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्षा भाषण देते वक्त हंसते हुए सभा को संबोधित कर रही थी, लेकिन कुछ ही पलों बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ती है. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
देखें वायरल वीडियो
वर्षा के गिरने के बाद उसे तुरंत परांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्षा ने जब 8 साल की थी, तब दिल की सर्जरी कराई थी, लेकिन पिछले 12 सालों में उसकी तबीयत में कोई परेशानी नहीं थी और वह किसी भी दवाइयों पर नहीं थी.
अचानक दिल का दौरा पड़ा
अब यह कहा जा रहा है कि भाषण देते वक्त वर्षा को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गई. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और वर्षा की मौत के शोक में एक दिन की छुट्टी घोषित की. यह दुखद घटना पूरे कॉलेज और गांव में शोक की लहर छोड़ गई है.