Dharashiv College Student Dies: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक कॉलेज में एक 20 साल की छात्रा की भाषण देते वक्त मौत हो गई. यह घटना आरजी शिंदे कॉलेज, परांडा में हुई. छात्रा का नाम वर्षा खरात था, जो अपने कॉलेज के फेयरवेल समारोह में खुशी-खुशी भाषण दे रही थी, जब अचानक यह दुखद हादसा हो गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्षा भाषण देते वक्त हंसते हुए सभा को संबोधित कर रही थी, लेकिन कुछ ही पलों बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ती है. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
At RG Shinde College in Dharashiv, Maharashtra, a student, Varsha Kharat, collapsed and died during her farewell speech 😢😢https://t.co/O4Rx9pmtnp#suddendeath https://t.co/gPlhM9qaGh pic.twitter.com/fcCdm6PWFX
— Dee (@DeeEternalOpt) April 5, 2025
वर्षा के गिरने के बाद उसे तुरंत परांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्षा ने जब 8 साल की थी, तब दिल की सर्जरी कराई थी, लेकिन पिछले 12 सालों में उसकी तबीयत में कोई परेशानी नहीं थी और वह किसी भी दवाइयों पर नहीं थी.
अब यह कहा जा रहा है कि भाषण देते वक्त वर्षा को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गई. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और वर्षा की मौत के शोक में एक दिन की छुट्टी घोषित की. यह दुखद घटना पूरे कॉलेज और गांव में शोक की लहर छोड़ गई है.