Delusional love Disorder: प्यार एक खूबसूरत चीज है. हर इंसान को किसी एक शख्स से बेइंतहा प्यार होता है, लेकिन अगर कोई कहे कि उसे एक साथ दर्जनों लड़कियों से प्यार है तो आप क्या कहेंगे? बार-बार समझाने पर भी कोई ना माने और पूरे कॉन्फिडेंस से फिर कहने लगे कि क्लास की पूरी लड़कियां सचमुच उस पर जान लुटाती हैं, बार-बार एक ही बात सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा, कुछ ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है, जहां एक 20 साल के लड़के की कहानी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है.
20 साल के चीनी कॉलेज बॉय को लगता है कि जिस क्लास में वो पढ़ता है उसमें मौजूद सभी लड़कियां उसकी गर्लफ्रेंड हैं. वो उसे बहुत प्यार करती हैं. हैरानी वाली बात ये है कि जब वो लड़कियों के पास जाता है और प्यार खुलेआम का इजहार करता है तो लड़कियां आपत्ति जताती हैं. लड़कियों के मना करने पर उसे लगता है कि शायद वो प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में शरमा रही हैं, उसे इस बात का तनिक भी अहसास तक नहीं होता कि जिस प्यार के वो सपने देख रहा है हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है.
धीरे-धीरे 20 साल का यह लड़का प्यार का इजहार करने की हदें पार करने लगा. उसकी हालत और हरकतें बिगड़ती देख जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो पता चला कि वो गंभीर मानसिक बीमारी 'भ्रमपूर्ण प्रेम विकार' ( Delusional Love Disorder) से जूझ रहा है. जब उसकी बीमारी का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए. फरवरी 2024 में उसमें इस बीमारी के लक्षण दिखे शुरू हुए थे और फिर हालत बिगड़ती गई है. हालांकि जब डॉक्टरों ने उसका इलाज किया तो अब हालत सुधर रही है. वो पहले से सामान्य हो गया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़के की पहचान उसके उपनाम लियू से की गई है. वो पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत का रहने वाला है.
लियू का इलाज करने वाले डॉक्टर लू झेंजियाओ ने मीडिया को बताया कि लियू डेल्यूजनल लव डिसऑर्डर से जूझ रहा है. उसको लगता है कि "वह कॉलेज में सबसे अच्छा दिखने वाला लड़का है. उसने इसी कॉन्फिडेंस से पूरी क्लास के लिए परेशानी खड़ी कर रखी थी. क्लास में उसका मन भटकने लगा था. वो अपने दिमाग में यही बात रखकर पूरी रात जागता रहता, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. डॉक्टर ने लू की बीमारी का पता किया और उसे ठीक कर दिया.'
डॉ. लू के अनुसार, डेल्यूजनल लव डिसऑर्ड आमतौर पर मार्च से अप्रैल के बीच देखा जाता है. इस दौरान मौसम में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसका असर दिमाग और शरीर दोनों पर पड़ता है. इस स्थिति से पीड़ित होने वाले लोगों को नींद नहीं आती, वो क्रोधित हो जाते हैं. वे सेक्स की लत से भी पीड़ित हो सकते हैं. अगर किसी को भी यह लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. लियू का ट्रीटमेंट दवा और साइकेट्रिस्ट मेथड से किया जा रहा है.
Delusional love Disorder एक मानसिक विकार है. इस कंडीशन में पीड़ित शख्स को लगता है कि सामने वाला उसके प्यार में हैं. वो मन ही मन उसे अपना बना चुका होता है. किसी दूसरे की बात पर भरोसा नहीं होता. पीड़ित लोगों को अपने रिश्ते पर अटूट विश्वास होता है. ये इसी भ्रम के साथ रहना पसंद करते हैं. परिवार, दोस्त, समाज सभी से कटने लगते हैं. ऐसे लोगों को मूड स्विंग होता है. वे इलाज कराने से भी कतराते हैं.