'सदा सुखी रहो!' 2.5 फीट के आदमी ने 3 फीट की NRI का थामा हाथ, ग्रैंड वेडिंग का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो इस बार बाकी वीडियो से बिल्कुल अलग है. इसमें एक छोटा कद वाला जोड़ा डांस फ्लोर पर एक साथ खड़ा है. दोनों की लंबाई कम है, लेकिन उनकी खुशी और प्यार ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

Twitter

Pola Malik Wedding Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कभी लड़ाई, कभी डांस तो कभी अतरंगी हरकतों के वीडियो हमें देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बाकी सभी से कुछ खास और अलग है. यह वीडियो एक शादी से जुड़ा है, जिसमें एक छोटा सा जोड़ा सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है.

आपने सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री या डांस वायरल होते हैं. लेकिन इस बार एक कम कद वाले जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि डांस फ्लोर पर दूल्हा और दुल्हन एक साथ खड़े हैं. खास बात यह है कि इन दोनों की लंबाई काफी कम है, लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं. उनकी खुशी ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है.

वायरल हुई पोला मलिक की शादी

पोला मलिक की शादी को लेकर यह वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. पोला मलिक की लंबाई केवल 2.5 फीट है, जबकि उनकी दुल्हन सुप्रीत कौर की लंबाई 3 फीट है. पोला मलिक हरियाणा के सरसा जिले के रहने वाले हैं और उनके पास 5 किलों की जमीन है. वह सोशल मीडिया पर एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं और उनकी शादी को लेकर लोग खासा उत्साहित हैं. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.

5 किले का मालिक हैं पोला मलिक

वायरल वीडियो में पोला और सुप्रीत एक साथ खुश नजर आ रहे हैं, उनके चेहरों पर मुस्कान और प्यार साफ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर @haryanvitai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 11 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. पोस्ट में कैप्शन भी दिया गया है, 'पोला मलिक का ब्याह सुर्खियों में है. पोला मलिक की लम्बाई 2.5 फीट है. गांव सरसा जिला कुरुक्षेत्र के पोला मलिक 5 किले का मालिक हैं और उनकी शादी जालंधर की रहने वाली कनाडा NRI 3 फीट की सुप्रीत कौर से हुई है. दोनों की फेसबुक से दोस्ती हुई थी.'

इस वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है, बल्कि इसने साबित कर दिया कि सच्चे प्यार में कोई भी बंधन नहीं होता. पोला और सुप्रीत का ये प्यार और उनके रिश्ते की यह खूबसूरत मिसाल सोशल मीडिया पर बहुत ही सराही जा रही है. दोनों की जोड़ी को लेकर लोग ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.