न पढ़ सकती है न लिख सकती है, 19 साल की इस लड़की ने स्कूल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा, वजह उड़ा देगी होश

Viral News: अमेरिका में एक लड़की ने अपने स्कूल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. उसने उसके खिलाप हुए दुर्व्यहार और भेदभाव को लेकर मुकदमा किया है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Viral News: 19 साल की एक लड़की ने जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास बात यह है कि न तो वह पढ़ सकती और न ही लिख सकती है. इन सबके बीच उनसे अपने स्कूल पर मुकदमा दर्ज कर 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. लड़की ने आरोप लगाया कि उसे स्कूल स्टॉफ द्वारा धमकाया गया, परेशान किया और इग्नोर किया गया. लड़की का नाम एलेशा ऑर्टिज है. अमेरिका में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. 

सीटी मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एलीशा ऑर्टिज ने प्रबंधक, स्थानीय शिक्षा बोर्ड और हार्टफोर्ड शहर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. लड़की ने हर्जाने के रूप में 25 करोड़ रुपये की मांग की है. 

एलीशा ऑर्टिज नेके वकील ने बताया कि हमने किसी सर्विस या फिर टीचिंग स्किल पर मुकदमा नहीं किया है. हमने उस इमोशन को क्षति पहुंचाने और उसके साथ अच्छा व्यवहार न किए जानें खिलाफ मुकमदा दर्ज किया है.

एलीशा ऑर्टिज ने दूसरी बार सेम अपोनेंट के खिलाफ हर्जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पहले मुकदमे में उसने सिखाने पढ़ना-लिखना सीखने के लिए सेवाओं की मांग की थी, जो उसे पब्लिक स्कूल में नहीं सिखाई गईं. रिपोर्ट के अनुसार अभी ये शिकायत प्रोसेस में है. 

ताजा शिकायत में ऑर्टिज ने विशेष शिक्षा मामले की प्रबंधक टिल्डा सैंटियागो पर कई महीनों तक  धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाया है.

शिकायत में कहा गया है कि सैंटियागो ने "उन शिक्षकों के साथ नियंत्रणकारी और अधिकारपूर्ण व्यवहार प्रदर्शित किया जो ऑर्टिज से बात करते थे या उनकी मदद करते थे और उन शिक्षकों के साथ संघर्ष करते थे."

दूसरी ओर, हार्टफोर्ड शिक्षा बोर्ड के तहत कार्यरत लोगों पर ऑर्टिज के खिलाफ दुर्व्यवहार को दूर करने के लिए समय पर और उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है.