menu-icon
India Daily

जिम में 270 किलो वजन उठाते वक्त टूटी गर्दन की हड्डी, 17 साल की पावरलिफ्टर की मौत, सामने आया खौफनाक वीडियो

राजस्थान के बीकानेर में 17 वर्षीय  पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य की जिम में मौत हो गई. याष्टिका आचार्य 270 किलो वजन उठा रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और रॉड उनकी गर्दन पर गिर गई जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
powerlifter Yashtika Acharya died due to neck fracture while lifting weight in gym

जिम करना कोई हंसी मजाक का खेल नहीं, जरा सी लापरवाही आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन सकती है. राजस्थान के बीकानेर से आया एक वीडियो आपको हिलाकर रख देगा, जहां जिम में वजन उठाते वक्त एक 17 साल की पावरलिफ्टर की मौत हो गई. 

270 किलो वजन उठाते वक्त बिगड़ा संतुलन
पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य पूरी सावधानी के साथ 270 किलो वजन उठाने का प्रयास रही थीं, तभी आचार्य का संतुलन बिगड़ गया और रॉड के साथ वह जमीन पर जा गिरी. जमीन पर गिरते वक्त रॉड उनकी गर्दन पर गिर गई जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई और चंद सेंकेंड में उनकी जान चली गई.


 

बच सकती थीं आचार्य अगर...

आचार्य जिम ट्रेनर और जिम के अन्य लोगों की मदद से 270 किलो वजन को उठाने की कोशिश कर रही थीं तभी उनका संतुलन बिगड़ गया. सभी लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन वजन इतना ज्यादा था कि किसी से नहीं संभला. अगर आचार्य रॉड को पीछे फेंक देतीं तो शायद बच जातीं लेकिन उन्होंने उस रॉड को अंत तक पकड़े रखा जिससे रॉड उनकी गर्दन पर ही गिर गई.  इस हादसे में जिम का ट्रेनर भी मामूली रूप से घायल हुआ है. जमीन पर गिरते वक्त आचार्य का सिर ट्रेन के मुंह में लगा था.