menu-icon
India Daily

चिकन, कॉर्न बीफ, दलिया और... Titanic डूबने से पहले लोगों ने क्या खाया, 112 साल पुरान मेन्यू कार्ड Viral

Titanic viral menu: टाइटैनिक का 112 साल पुराना खाने का मेन्यू सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. इसमें टाइटैनिक के डूबने से एक दिन पहले का फर्स्ट क्लास और थर्ड क्लास को दिए जाने वाले खाने की लि

auth-image
Edited By: India Daily Live
titanic food menu

Titanic Viral Menu: दुनिया के सबसे चर्चित जहाज टाइटैनिक के बारे में कौन नहीं जानता. जैक और रोज की प्रेम कहानी आज भी लाखों दिलों में जिंदा है. टाइटैनिक के साथ हुए हादसे के 112 साल बाद एक बार फिर इसकी चर्चा हो रही है. इस बार इसकी चर्चा कुछ अलग वजह से हो रही है. दरअसल, टाइटैनिक पर परोसे जाने वाले खाने का मैन्यू कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X खूब शेयर किया जा रहा है.

क्या आपने कभी सोचा है कि 1912 में जो लोग टाइटैनिक के साथ सफर पर निकले थे तो उन्हें क्या परोसा गया था? उनका खाना कैसा था? Fascinating नाम के एक एक्स पेज ने मेनू कार्ड की तस्वीरें शेयर की हैं जो टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास और थर्ड क्लास में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए बनाया गया था.

फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स के लिए मेन्यू
फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स के मेन्यू में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे. इसमें चिकन ए ला मैरीलैंड, कॉर्न बीफ और कई तरह की  सब्जियां. मेहमान तले हुए और बेक्ड आलू के साथ ग्रिल्ड मटन चॉप का आनंद ले सकते थे. अगर मीठे की बात करें तो इसमें कस्टर्ड पुडिंग, सेब मेरेंग्यू और पेस्ट्री शामिल थी.

थर्ड क्लास पैसेंजर्स के लिए मेनू
थर्ड क्लास पैसेंजर्स के मेन्यू में नाश्ते में दूध के साथ दलिया, अंडे, मक्खन के साथ ताजा ब्रेड और चाय या कॉफी का विकल्प था. रात के खाने में यात्रियों को चावल का सूप, ब्रेड, ब्राउन ग्रेवी, स्वीट कॉर्न, उबले आलू के साथ हलवा और फल शामिल था. इसके अलावा पनीर, अचार, मक्खन, उबले हुए अंजीर और चावल के साथ-साथ चाय शामिल थी.

टाइटैनिक ने 10 अप्रैल, 1912 को साउथेम्प्टन, इंग्लैंड से अपनी यात्रा शुरू की थी.  15 अप्रैल, 1912 को टाइटैनिक उत्तरी अटलांटिक में एक हिमखंड से टकरा गया था. टक्कर इतनी विनाशकारी साबित हुआ की पूरा जहाज समुद्र में समा गया. उस रात हादसे में 1,500 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.