menu-icon
India Daily

दिल्ली के जनपथ मार्केट से खरीदी पैंट, जेब में मिले 10 यूरो, नेटिजंस ने क्यों कहा, मरे लोगों के कपड़े...?

नैना नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, 'आज जनपथ से खरीदी पैंट में 10 यूरो मिले.' उनका पोस्ट तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया और कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
10 euro found in pant in janpath
Courtesy: social media

10 Euro Found In Delhi Janpath: दिल्ली के मशहूर जनपथ बाजार से एक लड़की ने पैंट खरीदी, और जब उसने उसकी जेब देखी, तो उसे एक चौंकाने वाली चीज मिली. नैना नाम की इस लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि उसे पैंट की जेब में 5 यूरो के दो नोट मिले, यानी कुल 10 यूरो (लगभग 929 रुपये). उसने पैंट और यूरो के नोटों की तस्वीर भी साझा की, जो तेजी से वायरल हो गई.

नैना ने लिखा, 'दोस्तों, मैंने आज जनपथ से जो पैंट खरीदी, उसमें मुझे 10 यूरो मिले.' उनका पोस्ट देखते ही देखते तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया और कहा कि यह 'असल जिंदगी का कैशबैक' या 'किस्मत वाला रिफंड' है. लेकिन, कुछ लोगों ने एक चिंताजनक बात उठाई. एक वायरल कमेंट के अनुसार, जनपथ और सरोजिनी नगर जैसे सस्ते बाजारों में बिकने वाले कई कपड़े यूरोप से दूसरे हाथ के कपड़े होते हैं. ये कपड़े वहां फेंके हुए या दान किए हुए होते हैं, और यहां तक कि विदेशों में मरने वाले लोगों के परिवार के भी हो सकते हैं.

देखें नैना का X पोस्ट

इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जनपथ बाजार में बिकने वाले कपड़े सच में दूसरे हाथ के होते हैं, और क्या ये कपड़े विदेशों से आते हैं. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या ये कपड़े साफ-सुथरे होते हैं या नहीं.

रिएक्शंस पढ़ें

नैना की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग जनपथ बाजार और वहां बिकने वाले कपड़ों के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे चिंताजनक मान रहे हैं.