10 Euro Found In Delhi Janpath: दिल्ली के मशहूर जनपथ बाजार से एक लड़की ने पैंट खरीदी, और जब उसने उसकी जेब देखी, तो उसे एक चौंकाने वाली चीज मिली. नैना नाम की इस लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि उसे पैंट की जेब में 5 यूरो के दो नोट मिले, यानी कुल 10 यूरो (लगभग 929 रुपये). उसने पैंट और यूरो के नोटों की तस्वीर भी साझा की, जो तेजी से वायरल हो गई.
नैना ने लिखा, 'दोस्तों, मैंने आज जनपथ से जो पैंट खरीदी, उसमें मुझे 10 यूरो मिले.' उनका पोस्ट देखते ही देखते तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया और कहा कि यह 'असल जिंदगी का कैशबैक' या 'किस्मत वाला रिफंड' है. लेकिन, कुछ लोगों ने एक चिंताजनक बात उठाई. एक वायरल कमेंट के अनुसार, जनपथ और सरोजिनी नगर जैसे सस्ते बाजारों में बिकने वाले कई कपड़े यूरोप से दूसरे हाथ के कपड़े होते हैं. ये कपड़े वहां फेंके हुए या दान किए हुए होते हैं, और यहां तक कि विदेशों में मरने वाले लोगों के परिवार के भी हो सकते हैं.
Guys I found 10 euros in the pant I bought @ janpath today pic.twitter.com/gp1Jk0KukV
— naina (@asapismyjesus) March 21, 2025
इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जनपथ बाजार में बिकने वाले कपड़े सच में दूसरे हाथ के होते हैं, और क्या ये कपड़े विदेशों से आते हैं. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या ये कपड़े साफ-सुथरे होते हैं या नहीं.
Well, that's 929 rupees. If you paid under a thousand for those pants, consider it a refund - and you still get to keep the pants. https://t.co/QhV0dazEbm
— Tahreem Ansari (@AnsariTahreem) March 22, 2025
The branded clothing you find in markets like Janpath and Sarojini Nagar is often second-hand, sourced from Europe. These garments are typically discarded items, including donations from the families of deceased individuals.
Nowadays, pockets are usually checked for money at the…
— O.M.G (@Oye_M_G) March 22, 2025
नैना की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग जनपथ बाजार और वहां बिकने वाले कपड़ों के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे चिंताजनक मान रहे हैं.