'तुम्हारे मुंह से बदबू आती है. तुम्हारा वजन कितना बढ़ा हुआ है, बाल कैसे हैं, तुम ठीक से सेक्स नहीं कर सकते....अगर तुमने मुझे 1 महीने के अंदर प्रेग्नेंट नहीं किया तो मैं सेक्स करने के लिए किसी और को पकड़ लूंगीं.' अपने ब्यफ्रेंड को घरेलू उत्पीड़न का शिकार बनाने के लिए ब्रिटेन में एक 6 बच्चों की मांग को 20 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन वह जेल जाने से बच गई.
बॉयफ्रेंड को जमकर किया प्रताड़ित
41 वर्षीय सारा रिग्बी पिछले 6 महीने से अपने प्रोजेक्ट मैनेजर गैरथ जोन्स के साथ रिलेशनशिप में थी. इस दौरान उसने अपने बॉयफ्रेंड को उसकी शक्ल, उसके बाल और उसकी सेक्स करने की क्षमता के लिए जमकर प्रताड़ित किया. इसके लिए उसे अदालत ने 20 महीने जेल की सजा सुनाई थी लेकिन बाद में उसकी सजा को निलंबित कर दिया गया और सजा के तौर पर उसे 5 साल तक अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवारवालों से संपर्क ना करने को कहा गया है.
मुंह से बदबू आने पर पूरा टूथपेस्ट निगलने को कहा
गैरथ के बाल उड़े हुए थे इसलिए वह उसे टोपी पहनने के लिए कहती थी. गैरथ के मुंब से बदबू आने पर सारा ने उससे कहा कि पूरा टूथपेस्ट निकल जाओ. ठीक तरह से सेक्स न कर पाने के लिए वह उस पर तंज कसती थी. उसने गैरथ को धमकी दी कि अगर उसने 1 महीने के भीतर उसे गर्भवती नहीं किया तो वह सेक्स करने के लिए किसी और को ढूंढ़ लेगी.
'आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गया था'
गैरथ ने ब्रिटेन की चेस्टर क्राउन कोर्ट को बताया कि सारा के दुर्व्यवहार के कारण वह आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गए थे. गैरथ ने कोर्ट को बताया कि घर से निकलने से पहले सारा उसकी तलाशी लेती थी और जब तक वह वापस नहीं लौटती थी तब तक उसे लाइब्रेरी या सुपरमार्केट में घूमना पड़ता था.
'वह हर रोज मेरा फोन चेक करती थी'
उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें देर रात तक काम करना पड़ता था क्योंकि दिन में उन्हें सारा के काम करने होते थे. गैरथ ने कहा कि सारा हर महीने उनसे 4000 यूरो खर्चे के तौर पर बसूलती थी और हर रोज उसका फोन चेक करती थी. गैरथ ने कहा कि सारा उनसे कहती थी कि तुम्हारे मुंह से दुर्गंध आती है और उसने उन्हें लिस्ट्रीन की आधी बोतल पीने और टूथपेस्ट खाने के लिए मजबूर किया. जब मुझसे यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो मैंने कानून का सहारा लिया. वहीं कोर्ट ने भी घरेलू हिंसा का शिकार होने की बात स्वीकारने और बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए गैरथ की सराहना की.