Chapra Love Marriage: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां हंगरी देश की रहने वाली एक लड़की ने बिहार के छपरा में रहने वाले लड़के से शादी रचाई है. लड़की ने न केवल शादी की बल्कि हिंदू धर्म को भी अपनाया है. दोनों ने पटना में शादी रचाई है. इस शादी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. लड़के का नाम अमन कुमार है और लड़की का विवियाना है. अमन कुमार हंगरी में होटल मैनेजमेंट और शिप मैनेजमेंट करने के बाद वहां अपना बिजनेस करते थे. यहां अमन की मुलाकात विवियाना से हुई थी.
दोनों लोग लगभग चार साल पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें, विवियाना म्यूजिक टीचर हैं. विवियना को हिंदू धर्म खूब पसंद है इसलिए वह चाहती थीं उनकी शादी भारत में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हो. शादी तय होने के बाद विवियाना अपने परिवार के साथ पटना आ गईं. शादी के तय होने के बाद विवियना का नाम अर्चना सिंह रख दिया. शादी में मटकोर से लेकर हल्दी , संगीत, मेहंदी सभी रस्मों को पूरा किया गया था.