ससुराल में पीने को नहीं मिला दूध तो मायके लौटी पत्नी, थाने में पहुंचा मामला
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने ससुराल में दूध न मिलने की वजह से पुलिस थाने में शिकायत कर दी. शिकायत के दौरान पत्नी ने कहा सुहागरात से लेकर अभी तक एक गिलास दूध पीने को नहीं दिया है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने ससुराल में दूध न मिलने की वजह से पुलिस थाने में शिकायत कर दी. शिकायत के दौरान पत्नी ने कहा सुहागरात से लेकर अभी तक एक गिलास दूध पीने को नहीं दिया है. यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि तलाक की नौबत आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 2024 में हुई थी.
शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन बचपन से लड़ती को दूध पीने की आदत थी वहीं ससुराल में सभी लोग चाय के शौकीन है. घर में एक लीटर दूध आता था. ज्यादा चाय बनने की वजह से लड़की दूध नहीं पी पाती थी. ससुराल में मौजूद लोग चाय पीने के लिए कहते थे. एक दिन इसे लेकर घर में बड़ा विवाद हो गया. पत्नी नाराज होकर अपने मायके वापस चली गई थी. इसके बाद पत्नी नें पुलिस में पति की शिकायत भी कर दी थी.