क्या शीर्षासन या लोटन करके ही मिलेगी अब इंसाफ? देखिए अजब MP की गजब तस्वीर
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दो किसानों ने अनोखे तरीके से न्याय की मांग की. एक किसान ने उल्टा खड़ा होकर कलेक्टर ऑफिस, जबकि अब दूसरे ने हजार शिकायतों की माला पहनकर लोटन लगाई. प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है लेकिन इस तरह की घटनाएं न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दो किसानों ने अनोखे तरीके से न्याय की मांग की. एक किसान ने उल्टा खड़ा होकर कलेक्टर ऑफिस, जबकि अब दूसरे ने हजार शिकायतों की माला पहनकर लोटन लगाई. प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है लेकिन इस तरह की घटनाएं न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.
ये घटनाएं ये भी सवाल उठाती हैं कि क्या शीर्षासन या लोटन करके ही अब इंसाफ की मांग का नया जरिया बन गई है? बता दें कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिछले कुछ दिनों में दो किसानों के अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन और समाज दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. ये घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि जब गरीबों और किसानों को न्याय नहीं मिलता, तो वे किस हद तक जा सकते हैं.
अपनी जमीन के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कलेक्टर ऑफिस उल्टा खड़ा होकर पहुंचा. मामला जावद तहसील के गांव दड़ौली का है, जहां माणकलाल और 18 बाकी किसान पिछले 6 साल से अपनी ही जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि वन विभाग ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है और उन्हें खेती करने से रोका जा रहा है. किसान माणकलाल का कहना है कि उन्होंने कई बार कलेक्टर से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए मजबूरन उन्हें उल्टा होकर विरोध करना पड़ा.