menu-icon
India Daily

6 साल की अनायशा ने कर दिखाया कमाल, ये किताब लिखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

Guinness World Records: देश की बेटी ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिखाया है. दरअसल, 6 साल की अनायशा का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ है.  कम उम्र में ही अनायशा ने महान उपलब्धि हासिल की है. अनायशा आदिवासी पुस्तक श्रृंखला प्रकाशित करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है. 6 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ भारत देश का भी नाम रोशन किया है. अनायशा बुद्धिराजा और उसका परिवार लुधियाना में रहते हैं. 

अनायशा के पिता डा. संचित बुद्धिराजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह केवल 8 महीने की थी अनायशा का सफर तब शुरू हुआ था. 5 साल की उम्र में अनायशा ने संस्कृत श्लोक पढ़े थे. इसके साथ उसने किताब लिखने का फैसला लिया. 'अनायशा की किताब माई जर्नी ऑफ लर्निंग 100 श्लोक' और 'हाउ टू लर्न 100 श्लोक इजीली में वे चित्र शामिल हैं जिसे उसे अपने हाथों से बनाएं हैं.