Budget 2024: युवाओं के लिए क्या करने वाली हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण?
देश के युवाओं को बजट 2024 से बहुत उम्मीदें हैं. युवा रोजगार, महंगाई और शिक्षा पर होने वाले खर्च में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. युवाओं को उम्मीद है कि देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी तो रोजगार के नए अवसार सरकार मुहैया कराएगी. युवा महंगाई से भी बेहाल हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मध्यम वर्गीय परिवारों पर टैक्स का बोझ कम होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. मध्यम वर्गीय युवाओं को उम्मीद है कि उनकी मांग सरकार पूरा करेगी. युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार की उम्मीद कर रहे हैं. लाखों पद रिक्त हैं और नियुक्तियां नहीं हो रही हैं. युवा चाह रहे हैं कि रोजगार के नए अवसर पैदा हों. सरकार इस उम्मीद भी है कि बड़ी राहत मिलेगी.
युवाओं का कहना है कि सरकार देश में रोजगार के अवसर मुहैया कराए, जिससे युवाओं को देश छोड़कर बाहर न जाना पड़ा. आर्थिक सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत है. युवाओं का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट नियुक्तियों पर अब रोक लगे और युवाओं को स्थाई नौकरी मिले.
सरकार 38 हजार अध्यापकों और सहायक स्टाफ की भर्ती का ऐलान कर सकते हैं. युवा नए टैक्स रिजी में भी बदलाव चाहते हैं. युवा में स्टार्टअप्स में भी सरकारी मदद की उम्मीद में हैं. युवाओं का कहना है कि सरकरा को कृषि आधारित स्टार्टअप्स पर जोर दे. युवा इस उम्मीद में भी हैं कि उन्हें अनुंसधान के लिए भी नया मौका मिले.