सोना-चांदी के दामों ने छुआ आसमान, एमसीएक्स पर पहली बार रचा इतिहास

शादियों का सीजन निकट आते ही सोने से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सोने और चांदी के रेट सांतवें आसमान पर पहुंच गया है. शुक्रवार को पहली बार एमसीएक्स पर ऐसा पहली बार है,जब सोने ने 72500 और चांदी ने 84000 का लेवल पार कर लिया है.

Mohit Tiwari

शादियों का सीजन निकट आते ही सोने से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सोने और चांदी के रेट सांतवें आसमान पर पहुंच गया है. शुक्रवार को पहली बार एमसीएक्स पर ऐसा पहली बार है,जब सोने ने 72500 और चांदी ने 84000 का लेवल पार कर लिया है.

सोने चांदी ने उड़ान भरने के साथ ही आसमान छूना शुरू कर दिया है. शुक्रवार सोने और चांदी के दामों ने रिकॉर्ड रूप से बढ़ोतरी हुई है. एमसीएक्स पर पहली बार सोना 72500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार तो चांदी 84000  प्रति किलो के लेवल को पार कर गई है. सुबह साढ़े 9 बजे पर सोना 72421 और चांदी 83879 पर ट्रेड कर रहे थे. इन दोनों धातुओं के प्राइस में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी शुक्रवार को दर्ज की गई है.