menu-icon
India Daily

अब टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से छुटकारा! बार-बार नहीं देना होगा Toll Tax; शुरू होगी ये नई योजना

Toll Tax New Rules: भारत सरकार द्वारा देशभर के हाईवे पर यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है. अब अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं तो जल्द ही आपको टोल प्लाजा पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सरकार की योजना के अनुसार, यात्री अब सालाना और आजीवन टोल पास का ऑप्शन चुन सकेंगे, जो न केवल आपकी यात्रा को तेज बनाएंगे, बल्कि आपको टोल पेमेंट को लेकर होने वाली परेशानियों से भी राहत देंगे.

यह योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. इस नए नियम के तहत, यात्रियों को दो ऑप्शन मिलेंगे

सालाना टोल पास– इस पास के लिए आपको केवल ₹3000 का शुल्क चुकाना होगा, जिसके बाद आप पूरे एक साल तक राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार टोल देने के आसानी से सफर कर सकेंगे.

आजीवन टोल पास – इस पास के लिए ₹30000 का शुल्क लगेगा, लेकिन इसके बाद आपको 15 साल तक टोल प्लाजा पर टोल पेमेंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह आपके सफर को आसान और किफायती बनाएगा.

इस नई योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि फास्टैग में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. आपको केवल टोल पास को रिचार्ज करना होगा, जो आप आसानी से अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से कर सकेंगे. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि टोल प्लाजा पर भी भीड़ कम होगी और यातायात की गति तेज होगी.