ईमेल से लेकर सोशल मीडिया तक... इन चीजों पर होगी सरकार की नजरें, नए इनकम टैक्स बिल में किया बड़ा बदलाव
नए इनकम टैक्स बिल के मुताबिक, अधिकारी को अधिकार होगा कि वे आपका सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ई-मेल तक चेक कर सकते हैं.
Income Tax Bill: इन दिनों सरकार द्वारा पेश किया गया नया इनकम टैक्स बिल काफी चर्चा में है. सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि नए टैक्स में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि, नए इनकम टैक्स बिल में नियम में बदलाव को लेकर कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं.
दरअसल, लोग उसे नए इनकम टैक्स बिल के प्रोविजन को लेकर नाराज हैं जिसमें जिक्र किया है कि अब इनकम टैक्स अधिकारी जांच के लिए सोशल मीडिया एक्सेस की मांग कर सकते हैं. नए इनकम टैक्स बिल के मुताबिक, अधिकारी को अधिकार होगा कि वे आपका सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ई-मेल तक चेक कर सकते हैं. इसके साथ वे जांच के दौरान टैक्सपेयर्स के सभी डिजिटल एसेट्स का अकाउंट की डिमांड कर सकते हैं.