1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, RBI ने बदले ये बड़े नियम

अभी तक अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो एक तय सीमा के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन नए नियम के मुताबिक अब ये चार्ज बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है.

auth-image
Princy Sharma

New Rules From 1st May 2025: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति एटीएम का इस्तेमाल करता है, लेकिन अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिससे आपका खर्च और बढ़ सकता है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालना अब और महंगा हो जाएगा. 

अभी तक अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो एक तय सीमा के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन नए नियम के मुताबिक अब ये चार्ज बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है. यही नहीं, अगर आप एटीएम से सिर्फ बैलेंस चेक करते हैं, तो भी पहले जहां 7 रुपये लगते थे, अब इसके लिए 9 रुपये देने होंगे. 

India Daily