New Aadhaar App: अब आधार कार्ड की झंझट हुई खत्म, फेस ID और QR-कोड होगी आपकी पहचान
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को QR कोड- बेस्ड क्विक वेरिफिकेशन एंड ऑथेंटिकेशन के लिए रीयल-टाइम फेस आईडी वाला एक नया आधार ऐप पेश किया.
New Aadhaar App: IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को QR कोड- बेस्ड क्विक वेरिफिकेशन एंड ऑथेंटिकेशन के लिए रीयल-टाइम फेस आईडी वाला एक नया आधार ऐप पेश किया. IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आधार वेरिफिकेशन अब नए ऐप के साथ UPI भुगतान करने जितना सरल हो जाएगा. एक बार बाहर आने के बाद, नागरिक अपने आधार की फिजिकल फोटोकॉपी दिखाने के बजाय बस ऐप का उपयोग अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए कर सकते हैं.
अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अब केवल एक टैप से यूजर्स जरूरी डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी पर कंट्रोल मिल जाएगा- नया आधार ऐप (बीटा टेस्टिंग फेज में). यूजर्स अब अपनी प्राइवेसी सुनिश्चित करते हुए अपने आधार डिटेल्स को डिजिटल रूप से वेरीफाई और शेयर कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि यह केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है.