IPL 2025

Digital Arrest: हर रोज हो रही करोड़ों की ठगी, आखिर क्यों नहीं थम रहा डिजिटल अरेस्ट?

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, सरकार, पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स इसके खिलाफ कई कदम उठा रहे हैं, फिर भी ये मामले कम नहीं हो रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों...

auth-image
Shilpa Srivastava

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन ठगी के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठगों ने ऐसे शातिर तरीके अपनाए हैं कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी इनकी जाल में फंस रहे हैं. कभी मोटी कमाई का लालच, कभी धमकी और ब्लैकमेलिंग से ये अपराधी अपने शिकार को आसानी से धोखा दे रहे हैं. खासतौर पर छात्रों, बुजुर्गों, आईटी प्रोफेशनल्स और बड़े अधिकारियों को ये शातिर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठग अब एआई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वॉयस क्लोन करके कॉल करते हैं और विदेशों से बैठकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं.

हालांकि सरकार, पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स इसके खिलाफ कई कदम उठा रहे हैं, फिर भी ये मामले कम नहीं हो रहे हैं. साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स भी पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पा रहे.

India Daily