इन 10 तरीकों से धोखेबाज करते हैं साइबर फ्रॉड, हो जाएं सावधान वरना पछताएंगे आप!

फ्रॉडस्टर्स लोगों को  ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे पीड़ितों की पहचान करने और उनकी कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए AI का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. चलिए इस वीडियो में जानते हैं 10 तरीकों से लोग हो रहे ठगों का शिकार. 

auth-image
Princy Sharma

Cyber Fraud Case: फ्रॉडस्टर्स लोगों को  ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे पीड़ितों की पहचान करने और उनकी कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए AI का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. नए सोर्स को फर्जी नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं.  कुछ मामलों में, अधेड़ उम्र के माता-पिता को पुलिस केस की धमकी दी जा रही है. रिटायर्ड व्यक्तियों को KYC अपडेट में सहायता करने की आड़ में वित्तीय जानकारी का खुलासा करने के लिए बहलाया जा रहा है. 

भारत में, साइबर अपराध  इंडस्ट्रियल पैमाने पर पहुंच गया है. RBI, बैंक और अन्य संगठनों द्वारा बैंक खाते के डिटेल का खुलासा करने या आकर्षक निवेश योजनाओं के आगे झुकने के खतरों पर बार-बार जोर दिए जाने के बावजूद, उनकी चेतावनियों की अनदेखी की गई है. चलिए इस वीडियो में जानते हैं 10 तरीकों से लोग हो रहे ठगों का शिकार. 
 

India Daily