Yogi Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा दांव खेल दिया है. आज यानी 5 मार्च को योगी सरकार ने अपने कैबिनेट विस्तार में चार प्रमुख चेहरों को मंत्री पद दिया है. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के अनिल कुमार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में एनडीए में शामिल होने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अनिल कुमार को मंत्री पद सौंपा है. इनके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा के दो सदस्यों दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी चारों मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में एनडीए में शामिल होने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अनिल कुमार को मंत्री पद सौंपा है. इनके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा के दो सदस्यों दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी चारों मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वाले भाजपा के सुनील शर्मा गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से विधायक हैं. उन्होंने साल 2017 और 2022 में यहां रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं ओपी राजभर की पांच साल बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी हुई है. उधर, अनिल कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रालोद नेता हैं.