बहराइच में फिर भड़क गई हिंसा, भेजी गईं 6 PAC कंपनियां, इंटरनेट बंद

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया और 20 से ज्यादा राउंड की फायरिंग भी हुई. वहीं इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश है. अब इस मामले में सीएम योगी भी एक्शन में दिख रहे हैं. दरअसल इस दंगे में दो युवकों को गोली लग गई. जिसमें से एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

India Daily Live

 


यूपी के बहराइच में भड़की हिंसा एक बार फिर भड़क गई है. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अब पीएससी की टीम भी मौके जा पहुंच गई है. : फिर भड़की हिंसा में लोगों ने आगजनी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में मौके पर धुएं का गुब्बार दिखाई नजर आया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. जबकि पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत कर लोगों को रोकने में जुटा हुआ है.

इसके अलावा आज यहां बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. यहां हालातों को काबू करने की कोशिश की जा रही है. यहां पुलिस बल के साथ बहराइच कलेक्टर ने पैदल मार्च निकाला है. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया और 20 से ज्यादा राउंड की फायरिंग भी हुई. वहीं इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश है. अब इस मामले में सीएम योगी भी एक्शन में दिख रहे हैं. दरअसल इस दंगे में दो युवकों को गोली लग गई. जिसमें से एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.