स्कूलों में बच्चों को पीटना तो दूर उन्हें डांटने और डराने पर भी सख्ती होने वाली है. बच्चों को स्कूलों में दंड देने पर बैन को लेकर अक्टूबर 2007 और जनवरी 2024 में जारी शासनादेशों के हवाले से महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं कि वे इसे अमल में लेकर आएं. इनमें जोर दिया गया है कि अधिकारी और शिक्षक इसको लेकर बच्चों और पेरेंट्स को जागरुक बनाएं. महानिदेश स्कूल शिक्षा की ओर से कहा गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में आदेश दिया गया है कि जून माह में मुख्यमंत्री द्वारा जारी टोल फ्री नंबर को हर स्कूल के बाहर अंकित कराए. इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.