Lok Sabha elections 2024: कौन हैं Iqra Hasan ? Kairana में क्यों इतनी पॉपुलर हैं? Akhilesh ने क्यों जताया है भरोसा?
Lok Sabha elections 2024: तबस्सुम हसन एक बार BSP, जबकि एक बार SP-RLD गठबंधन से कैराना लोकसभा की संसद रह चुकी हैं. इकरा हसन के दादा अख्तर हसन ने 1984 में कैराना लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. इसी तरह इकरा के पिता लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था.
Lok Sabha elections 2024: कैराना से नाहिद हसन चुनावी मैदान में थे. दिक्कत ये थी कि उस वक्त वो जेल में थे. इस दौरान उनके समर्थन में गली-गली आवाज बुलंद करता दिखा एक चेहरा, स्थानीय लोगों को बड़ा प्रभावित कर रहा था. उसकी बातों में एक बेहतरीन कन्वेंसिंग पावर थी. ये चेहरा कोई और नहीं नाहिद हसन की बहन इकरा हसन थीं.
अखिलेश यादव ने इसी तेज-तर्रार व्यक्तित्व को इस बार कैराना से चुनावी मैदान में उतारा है. ये वही सीट है, जिस पर सपा और आएएलडी के बीच पेंच फंसा हुआ था. हालांकि वो पेंच तो नहीं सुलझा लेकिन अखिलेश यादव ने इकरा हसन को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारकर अपने इरादे साफ कर दिए.
यहां सवाल ये कि इकरा ही क्यों? तो इसकी एक बड़ी वजह इकरा की बेहतरीन कन्वेंसिंग पावर और लीडरशिप मानी जा रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में नाहिद हसन की जीत का श्रेय सीधे तौर पर उनकी बहन इकरा हसन को ही जाता है, लिहाजा अखिलेश ने उन पर ये दांव आजमाया है.