Kushinagar Fake Currency: पुलिस ने फोड़ा नकली नोटों का भांडा, जब्त किए लगभग 6 लाख रु के जाली नोट
Kushinagar Fake Currency: कुशीनगर में जाली नोटों की तस्करी का पर्दाफाश. नकली नोट के साथ SP नेता रफीक खान गिरफ्तार. पुलिस ने SP नेता समेत 10 लोगों को किया गिरफ्तार. पुलिस ने 5 लाख 62 हजार रुपए के जाली नोट किए जब्त. आरोपियों के पास से हथियार भी हुए बरामद.
Kushinagar Fake Currency: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जाली नोटों के कारोबार में कथित संलिप्तता के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 5.62 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जाली नोटों के साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की असली करेंसी भी मिली है.
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तमकुही राज, तरया सुजान, सेवरही और साइबर थाने की संयुक्त टीम ने सोमवार को गिरोह को पकड़ा. उन्होंने बताया, "यह गिरोह न केवल जाली नोटों के कारोबार में लिप्त था, बल्कि उसके पास अवैध हथियार, कारतूस और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी था."
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान, मोहम्मद रफी अंसारी, औरंगजेब उर्फ लादेन, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हासिम खान, सेराज हशमती और परवेज इलाही के रूप में हुई है. ये सभी कुशीनगर जिले के निवासी हैं.
मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए सामान में 5,62,000 रुपये के नकली नोट, 1,10,000 रुपये के असली नोट, 3,000 रुपये के नेपाली नोट, 10 अवैध .315 बोर पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस, 12 कारतूस के खोल, चार तात्कालिक विस्फोटक उपकरण शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 मोबाइल फोन, 26 नकली सिम कार्ड, 10 नकली आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, आठ लैपटॉप और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी जब्त किए गए हैं.
मिश्रा ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नकली नोटों के कारोबार और शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.