कावंड़ यात्रा का बना रहे हैं प्लान, तो रखें इन नियमों का ध्यान नहीं तो...जारी हुआ फरमान

Kanwar Yatra Rules: श्रावण मास आ चुका है और इसलिए, मानसून के आगमन के साथ ही भक्ति और पवित्रता का माहौल पहले से ही बना हुआ है. इस महीने में प्रकृति सुंदर दिखती है और भगवान शिव के भक्त बहुत प्रसन्न होते हैं, क्योंकि यह भोलेनाथ का प्रिय महीना है. श्रावण मास का नाम आते ही, भगवा वस्त्र पहने बोल बम भक्त या नंगे पांव कांवड़ लेकर चलते हुए कांवड़ियों का दृश्य मन में उभर आता है.

India Daily Live

Kanwar Yatra Rules: श्रावण मास आ चुका है और इसलिए, मानसून के आगमन के साथ ही भक्ति और पवित्रता का माहौल पहले से ही बना हुआ है. इस महीने में प्रकृति सुंदर दिखती है और भगवान शिव के भक्त बहुत प्रसन्न होते हैं, क्योंकि यह भोलेनाथ का प्रिय महीना है. श्रावण मास का नाम आते ही, भगवा वस्त्र पहने बोल बम भक्त या नंगे पांव कांवड़ लेकर चलते हुए कांवड़ियों का दृश्य मन में उभर आता है. 

पूरा माहौल इतना आध्यात्मिक और शांत होता है और सरकार का लक्ष्य है कि त्योहार बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक मनाया जाए. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार भक्तों के लिए सभी उपाय कर रही है ताकि त्योहार बिना किसी परेशानी के मनाया जा सके. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

मेरठ में यूपी के अधिकारियों और बाकी राज्यों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. साथ ही बाकी राज्यों से गुजारिश की गई है कि संबंधित राज्य दूसरे राज्यों के कांवड़ियों को आई कार्ड जारी करें. रिपोर्ट देखिए..