menu-icon
India Daily

Election Results: कौन हैं 25 साल के पुष्पेंद्र सरोज जिन्होंने कौशांबी से रचा इतिहास, बन गए भारत के सबसे युवा सांसद

Kaushambi Election Result: 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जिसमें से एक नजारा कौशांबी की लोकसभा सीट पर नजर आया. उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी ने विनोद सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया था जिनका सामना समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज से था.

पुष्पेंद्र सरोज ने कौशांबी की सीट पर सभी को हैरान करते हुए विनोद सोनकर को 103944 वोटों से हराकर जीत हासिल की और देश के सबसे कम उम्र वाले सांसद बन गए हैं. पुष्पेंद्र सरोज की बात करें तो उन्होंने इसी साल 1 मार्च को अपने जीवन के 25 वर्ष पूरे किए हैं.

जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि कौशाम्बी की जनता ने नौजवान को सांसद बनाया है. यहां की समस्याओं को मैं संसद में उठाऊंगा। जनपद की जनता ने सबसे कम उम्र के युवा को चुनाव जिताकर एक इतिहास कायम किया है.