menu-icon
India Daily

UP ATS Arrested Terrorist: 30 साल बाद यूपी ATS के हाथ लगा आतंकी

उत्तर प्रदेश की एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने 30 साल बाद एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है. टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुस्तफा वानी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश ATS टीम के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि मुस्तफा वानी देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड था, जो 1993 में हुआ था.

मुस्तफा वानी का नाम लंबे समय से सुरक्षाबलों की लिस्ट में था, क्योंकि वह कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है. हिजबुल मुजाहिदीन, जो एक आतंकवादी संगठन है, भारत के खिलाफ कई हमलों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है. वानी ने देवबंद में हुए विस्फोट की योजना बनाई थी, जिसमें कई निर्दोष लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद से वानी फरार था और सुरक्षाबल उसे पकड़ने के लिए कई सालों से उसकी तलाश कर रहे थे. 

यूपी ATS की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर मुस्तफा वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी से न केवल देवबंद विस्फोट मामले की कड़ी जुड़ी, बल्कि आतंकवादी नेटवर्क के बारे में भी अहम जानकारी मिली है. वानी की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि इससे आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सकती है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.