menu-icon
India Daily

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर CM Yogi सख्त, सामने आ गई दंगाइयों की तस्वीर...अब नहीं बचेगा कोई!

24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद पुलिस ने 21 आरोपियों की फोटो जारी की है. इन आरोपियों पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है. हिंसा के दौरान 25 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. यह हिंसा उस समय हुई जब प्रशासन मस्जिद के सर्वे के लिए मौके पर पहुंचा था, और कुछ लोग विरोध में आ गए थे. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि इलाके में हिंसा फैल गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ.

वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने कहा है कि इस हिंसा में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संभल में हुई इस हिंसा को लेकर अब पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा को रोका जा सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी सजा दी जाएगी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है और प्रशासन इसे पूरी तरह से नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.