Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले दो दिनों से तनाव बना हुआ है. दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी और गोली चलने के कारण एक 22 वर्षीय शख्स रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.
जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. टॉप अधिकारियों को फील्ड पर उतारा गया है. पूरे मामले को पर सीएम योगी की नजर बनी हुई है,
वहीं आज सीएम योगी मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे. पीड़ित परिवार मुलाकात के लिए सीएम आवास पहुंच चुका है. यहां इन लोगों के साथ महसी के भाजपा विधायक भी मौजूद हैं.