Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या, जो मंदिरों और मूर्तियों की नगरी कहलाती है वहां एक बार फिर महा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. यह महा उत्सव प्रभु राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के एक साल पूरे होने के मौके पर मनाया जाएगा. प्रभु राम 22 जनवरी 2023 को राम मंदिर में विराजमान हुए थे और अब इस साल 11 जनवरी को उनके पहले सालगिरह का उत्सव मनाया जाएगा.
हिंदी तिथि के अनुसार इस साल 11 जनवरी को पौष माह की द्वितीया तिथि है, जब प्रभु राम ने 2024 में राम मंदिर में विराजमान होने के बाद पहले साल की शुरुआत की थी. इस दिन से लेकर 10, 11 और 12 जनवरी तक अयोध्या में भव्य उत्सव मनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. महोत्सव का आयोजन 10 जनवरी से होगा, जिसमें रामचरितमानस का पाठ, वेद का पारायण, यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे. यह अवसर प्रभु राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के एक साल पूरे होने पर ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा.