संभल के मौजूदा सांसद जियाउर रहमान बर्क, तथा इकबाल के बेटे सुहेल पर मुकदमा दर्ज हो गया है, संभल हिंसा मामले में दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर भी FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है. इन पर दंगे को भड़काने का आरोप लगा है.
दरअसल संभल में हिंसा के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू हो गई है. सांसद और विधायक के बेटे समेत अज्ञात 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. संभल के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि, 'यह प्री-प्लान्ड घटना है. मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. इस देश और प्रदेश के अंदर मुस्लिम असहाय महसूस कर रहे हैं.