Seema Haider Exclusive Interview: पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर का वीडियो और कुछ फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ मारपीट का दावा किया जा रहा है. वीडियो में सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान रोते हुए दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
इंडिया डेली लाइव से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीमा हैदर ने वीडियो को बकवास करार दिया है. साथ ही सीमा हैदर ने उन वीडियो और फोटो को पाकिस्तानी मीडिया की करतूत बताते हुए फर्जी बताया है. सीमा हैदर ने साफ-साफ कहा कि वो पूरी तरह से सुरक्षित और सचिन मीना के साथ खुश हैं.
वीडियो के फर्जी करार देते हुए सीमा हैदर ने कहा कि रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनल और मीडिया हाऊस झूठ बोल रहे हैं।
वहीं सीम हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया है. ये वीडियो पूरी तरह से फेक है. इस वीडियो से उसके मुवक्किल का कोई लेना देना नहीं है.