Rajeev Pratap Rudy Interview: बिहार की सारण लोकसभा सीट में सोनपुर, परसा, अमनौर, गरखा, छपरा और मढ़ौरा समेत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी कैंडिडेट चंद्रिका राय के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है.
आखिरी बार 2019 में जब ये दोनों एक दूसरे के सामने सियासी मैदान में उतरे थे तो ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में रूडी के पास महज 10 से 20 हजार वोटों की ही बढ़त थी लेकिन छपरा और अमनौर में उन्हें अच्छी खासी बढ़त मलिी और वो करीब 1.40 लाख वोटों के अंतर से चंद्रिका राय को हराने में कामयाब रहे.
राजीव प्रताप रूडी के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं था क्योंकि बिहार में मोदी लहर का असर नजर नहीं आ रहा था. सारण की 6 में से 4 विधानसभा सीटों पर आरजेडी का कब्जा है लेकिन इसके बावजूद राजीव प्रताप रूडी 2014 से यहां पर जीतने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में जब वो लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की ओर देख रहे हैं तभी इंडिया डेली लाइव ने उनसे खास बातचीत की.