...तो इसलिए सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को बांधी राखी, वायरल हो गई तस्वीर!
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह से इसकी खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है लेकिन इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राखी वाली फोटो दो बाद भी सुर्खियों में है.
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह से इसकी खूबसूरत तस्वीर सामने दो दिन बाद यानी आज भी सामने आ रही है लेकिन इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राखी वाली फोटो दो बाद भी सुर्खियों में है.
दरअसल नीतीश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना के इको पार्क में पेड़ को राखी बांध कर इसके महत्व को समझाया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित सरकार में अन्य मंत्री भी शामिल थे.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने 13 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया था. जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता और पौधों को सुरक्षित करने के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करना है.