Bihar Bridge Collapse: बिहार में नहीं थम रहा पुलों का ढहना, फिर गिरा 1603 करोड़ की लागत वाला पुल
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरना बदस्तूर जारी है... आए दिन बिहार में पुल धराशाही हो रहे हैं...समस्तीपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच बन रहे गंगा महासेतु के दो पिलरों के बीच लगा स्पैन धराशाही हो गया... जिसके बाद पुल का निर्माण करने वाली नवयुगा कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया... लगातार गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं... लेकिन घटना घटने के बाद कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप इस कदर मचा कि वो आनन फानन में जेसीबी की मदद से मलबे को जमीन में गाड़ने में लग गए...
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरना बदस्तूर जारी है. आए दिन बिहार में पुल धराशाही हो रहे हैं. समस्तीपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच बन रहे गंगा महासेतु के दो पिलरों के बीच लगा स्पैन धराशाही हो गया जिसके बाद पुल का निर्माण करने वाली नवयुगा कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया जिससे लगातार गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. लेकिन घटना घटने के बाद कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप इस कदर मचा कि वो आनन फानन में जेसीबी की मदद से मलबे को जमीन में गाड़ने में लग गए.
बिहार के पटना जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह घटना हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में एक दर्जन से अधिक पुलों और पुलों के ढहने की घटना की पृष्ठभूमि में हुई है. ‘बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु’ के निर्माण की देखरेख बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण पिछले कई वर्षों से चल रहा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून 2011 में 5.57 किलोमीटर लंबे बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माण की आधारशिला रखी थी. इस परियोजना की कुल लागत 1,602.74 करोड़ रुपये आंकी गई थी.