Tejashwi Yadav Viral Video: क्या 'सीजनल सनातनी' है तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav Viral Video: देश में चुनाव के साथ-साथ नवरात्रि का मौसम भी चल रहा है. इस मौसम में खुद तेजस्वी यादव का एक वीडियो उनकी मुश्किलें खड़ी करता दिख रहा है. वीडियो देख उनके विपक्षी उन्हें 'सीजनल सनातनी' बता रहे हैं.
Tejashwi Yadav Viral Video: आम चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इसके लिए तमाम दलों के नेता और राजनेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो मछली खाते दिख रहे हैं.
तेजस्वी यादव के खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी है और दोनों हेलीकॉप्टर में सवार हैं. वीडियो में तेजस्वी यादव जहां मछली खाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मुकेश सहनी मछली की प्रजाति बताते हुए दिख रहे हैं.
वहीं अब तेजस्वी यादव के इस वीडियो पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. दरअसल इन दिनों हिंदुओं का पावन पर्व नवरात्रि चल रहा है और इस दौरान बड़ी तादाद में शाकाहार के साथ-साथ व्रत और उपवास भी करते हैं. ऐसे नवरात्रि के दौरान तेजस्वी यादव मछली खाने का वीडियो शेयर कर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. तेजस्वी का वीडियो देख उनके विरोधी उन्हें 'सीजनल सनातनी' बता कर हमला कर रहे हैं.