Tejaswi Yadav: विपक्ष में राजनीतिक दलों के समूह इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने रांची में आयोजित उलहुलान महारैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और बताया कि कैसे बीजेपी के खिलाफ उनकी पार्टी ने बिहार को संभाले रखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे उनके खिलाफ जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, भले ही भाजपा के पास अधिक संसाधन हैं लेकिन उन्हें लोगों का समर्थन और प्रोत्साहन मिला है.
महारैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,'मेरा गला बैठ गया है. भले ये बैठ गया है लेकिन बिहार में हम अकेले बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं. हेलीकॉप्टर पर हम अकेले उड़ रहे हैं और बीजेपी के 20-25 हेलीकॉप्टर उड़ रहा है. हम अपना हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं और बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं. आप सब लोग प्यार, आशीर्वाद और ताकत देते रहिए.'
तेजस्वी यादव ने इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी, आइये एक नजर उनके पूरे इंटरव्यू पर डालते हैं.